GROK AI AND INDIAN CONTRAVERSY IN 2025

"GROK AI"

भारत में चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है ?

आज के डिजिटल युग में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तेजी से हमारी दुनिया को बदल रहा है और एलन मस्क की कंपनी X द्वारा विकसित A.I CHETBOARD GROK हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है ,आइये समझते है GROK AI है क्या ? यह भारत में क्यों चर्चा में है

GROK AI क्या है ?

एक उन्ननत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैट बोर्ड है जो एक्स ने विकसित किया है यह OPEN AI के CHATGPTऔर GOOGLE GEMINI जैसे ARTIFICIAL INTELLIGANCE मॉडल का प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है | यह रियल टाइम डाटा एक्सेस ,ह्यूमन टोन और यूजर इंटरेक्शन के अनुसार आंसर देने की क्षमता रखता है

GROK AI हल ही भारत में एक्स पर लाया गया है और लाइव ट्वीट्स के आंसर करने की क्षमता रखता है यह हिंदी सहित कई भारतीय भाषा में जवाब देने में सक्षम है साथ ही साथ एक्स के प्रीमियम उपयोगकर्ता को विशेष फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है भारत में आर्टिफीसियल इंटेलिजंस के प्रति बढ़ती रूचि और स्टार्टअप का तेजी से उभरना भी इसकी लोकप्रियता का कारन है

GROK AI के संभावित लाभ

रियल टाइम सुचना – अन्य -AI मॉडल की तुलना में ताज़ा जानकारी साझा करता है

हाजिर जवाबी – इसका जवाब देने का तरीका अधिक स्वाभाविक है

व्यवसयिक उपयोग -COMPANY इसे कॉस्टमर सपोर्ट ,CONTENT जनरेशन जैसे कामो में उपयोग लेते है |

चुनोतिया

डाटा की सुरक्षा , प्राइवेसी ब्रीच जैसी चिंता बड़ गई है

भारतीय भाषा में सटीकता बना कर रखना चुनौती है

गूगल , ओपन AI जैसे कंपनी से बड़ी पर्तिस्पर्धा है

क्या GROK AI भारत में सफल होगा ?

हाल ही GROK के दिए जवाब सरकार और विपक्ष के लिए खतरा बन गए है , जिसके चलते सरकार इस पर फ़िल्टर लगने की याचिका के साथ कोर्ट पहुंच गई है GROK का उपयोग सही तरिके से किआ जाये तो यह कारगर साबित हो सकती है पर इसका दुरूपयोग समाज और सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *