#RAJASTHAN ROYAL VS KOLKATA NIGHT RIDER के पुराने मैच का इतिहास
#RAJASTHAN ROYAL VS KOLKATA NIGHT RIDER मुकबला आज गुहावटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जायगा | खास बात यह है की अबतक राजस्थान और कोलकाता के बीच आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए है जिसमे से 14 -14 मुकाबले दोनों टीमों ने जीते है और 2 मुकाबले बिना परिणाम के समाप्त हो गए है 30 में से 2 मुकाबले सुपर ओवर तक गए राजस्थान ने जीते है | हमेशा से दोनों टीमों के बीच कड़ी पर्तिस्पर्धा रही है ये देखना रोमांचक होगा कि आज कौंन सी टीम शानदार खेल दिखा कर मैच में विजय होती है
RAJASTHAN ROYAL VS KOLKATA NIGHT RIDER #pitch report
गुहावटी के बरसापारा का ये मैदान बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है जहा पहली पारी में औसत स्कोर 200 रन तक देखने को मिलता है हलाकि पिच में नमी के कारन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन कुछ समय पिच पर बिता लेने पर पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होजाती है हलाकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है
दोनों टीम्स के पास अनुभव
दोनों टीम्स के पास अनुभव की कमी नहीं है के के आर के पास डी कोक ,नारायण ,रहांङे जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ है वही जॉनसन ,राड़ा, चक्रवर्ती जैसे शानदार गेंदबाज है आर आर के पास जैस्वाल,सेमसन और पराग जैसे मजबूत बल्लेबाज़ जबकि तीक्षणा ,आर्चर व् देशपांडे जैसे तेज गेंदबाज़ मौजूद हैकी कमी नहीं है के के आर के पास डी कोक ,नारायण ,रहांङे जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ है वही जॉनसन ,राड़ा, चक्रवर्ती जैसे शानदार गेंदबाज है आर आर के पास जैस्वाल, सेमसन और पराग जैसे मजबूत बल्लेबाज़ जबकि तीक्षणा ,आर्चर व् देशपांडे जैसे तेज गेंदबाज़ मौजूद है
