स्टैंड अप कोमेडियन कुणाल कमरा की पेरोडी जिस पर विवाद हुआ :-
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
दरअसल, महाराष्ट्र में अभी महायुति की सरकार है। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल हैं।शिवसेना का आरोप है कि कामरा की पैरोडी की शुरुआत में ही डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के लुक को बताया गया है। फिर उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की बात कही गई है।
कौन है स्टैंड अप कोमेडियन कुणाल कमरा ?
कुणाल कामरा एक स्टैंड अप कोमेडियन है और वो अपने राजनीतक वयंग और सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणियों के लिए जाने जाते है उन्होने हाल ही में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे पर एक पेरोडी गीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गाया | जिसमें शिंदे के २०२२ में राजनितिक दाल बदलने पर उन्हें अपशब्द गद्दार कहा ये सुनकर गुस्से में शिंदे के समर्थको ने मुंबई के हेबिटेट कॉमेडी क्लब को तोड़ दिआ जहा पर यह शो हुआ था | हालॉकि पुलिस ने इस घटना में शामिल 10 से अधिक लोगो को गिरफ्तार कर लिया
पैरोडी सॉन्ग विवाद के चलते स्टैंड अप कोमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस:एकनाथ शिंदे बोले- व्यंग्य भी मर्यादा में होता है, एक्शन हुआ तो रिएक्शन भी होगा
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट मामले में कॉमेडियन कुणाल पर FIR हुई। कामरा ने 23 मार्च को वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने एक पैरोडी सॉन्ग में बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। पुलिस ने कामरा से फोन पर पूछताछ की, उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिस स्टूडियो में कामरा ने परफॉर्म किया था, उसे बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अवैध बताते हुए गिरा दिया।
कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए आज ही सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।हालांकि मुंबई में नहीं होने की वजह से कुणाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, नोटिस की एक फिजिकल कॉपी कामरा के घर पर भी भेजी गई है। उन्हें इस नोटिस के बारे में वॉट्सऐप से भी सूचित किया गया है। पुलिस मुंबई स्थित उनके घर भी पहुंची, जहां उनके माता-पिता रहते हैं
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को क्या कहा?
विवाद के बीच डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा- किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।
कुणाल ने शिंदे को गद्दार कहा, 36 वर्षीय स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था। शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम कर करना है।’ तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने कहा- वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था
–
