राजस्थान के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य करने के लिए वरिष्ठ अनुदेशक व बेसिक कंप्यूटर
अनुदेशक नियुक्त है जिनका कार्य अन्य शिक्षकों की भांति कंप्यूटर विज्ञान विषय का अध्यापन करवाना है लेकिन इनका
वेतन और कैडर अन्य शिक्षकों की भांति नहीं है इसलिए अनुदेशक पदंनाम परिवर्तन ,कैडर विस्तार व वेतन विसंगति दूर
करने की मांग कर रहे है |
कंप्यूटर अनुदेशक की माँगे
सभी कम्प्यूटर अनुदेशकों को सामान्य शिक्षकों की भाँति ही कंप्यूटर शिक्षक पदनाम दिया जाए ,तथा वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक
कक्षा 11 व 12 को विद्यालय में कार्यरत अन्य व्यख्याताओ की ही भांति कंप्यूटर विज्ञान विषय के वैकल्पिक विषय को पढ़ाते है
इनका पदनाम भी व्याख्यता किया जाये ,इनकी न्यूनतम योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन ( M.TECH ,MCA ,MSC IN COMPUTER SCIENCE ) रखी गई है जो व्याख्यता पद की शैक्षणिक योग्यता के सामान है
इन्हीं की भांति बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक अपने विद्यालयों में अन्य वरिष्ठ अध्यापको की भांति कक्षा 9 & 10 को सुचना एवं
प्राद्यौगिकी विषय पढ़ाते हैं अतः इनका पद नाम वरिष्ठ अध्यापक किया जाए ,निदेशक महोदय शिक्षा विभाग की अध्यक्षता
में गठित कमिटी ने 21.03.2022 को हुई बैठक में निर्णय अनुसार कंप्यूटर विज्ञान में b.ed को योग्यता से ठीक उसी प्रकार
मुक्त रखा गया है जिस प्रकार अन्य विषय जैसे संगीत ,चित्र कला ,क्राफ्ट का अध्यापन करवाने वाले वख्याताओ एवं वरिष्ठ
अध्यापको को रखा गया हैं
वर्तमान समय की आवश्यकताओ के अनुरूप कंप्यूटर विज्ञान विषय समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अन्य विषयों की
भाँति कि कंप्यूटर विज्ञान विषय अनिवार्य किया जाए तथा उसी अनुरूप कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजित किये जाये तथा कैडर
विस्तार करते हुए सामान्य शिक्षकों की भांति पदोनन्ति के लाभ प्रदान किये जाए


आज के युग में कंप्यूटर विषय की भूमिका लगातर बढ़ती जा रही हैं ,कंप्यूटर न केवल शिक्षा मात्र है बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है ,सरकारों को अनुदेशकों की मांग पर ध्यान देना चाइये ,जिसे शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योग दान देंगे

excellent and 100 ℅ right…
Thanks