IPL 22 मार्च 2025 से शुरू होगा नए नियम और नए खिलाडी खलेते दिखाई देंगे
IPL आईपीएल इडियन प्रीमियर लीग का 18 सीज़न चालू होने जा रहा है जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया उत्साह और मनोरंजन का नया दौर लेके आया है जो दर्शको को नए नियम और खिलाड़िओ से रूबरू करेगा
खिलाड़िओ के बॉल पर लार लगाने का प्रतिबन्ध हटा दिया गया है जो की कोरोना के चलते लगाया गया था | अब उसे हटा दिया गया है B.C.C.I ने इस प्रतिबन्ध को हटा दिया , जिससे गेंदबाजों को स्विंग और रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी |

दूसरी पारी में 2 बॉल का होगा उपयोग
ओस के प्रभाव को कम करने के लिए , दूसरी पारी के 11 वे ओवर में नई गेंद का प्रयोग किया जायगा| यह निर्णय मैच के दौरान दोनों एम्पायर की सहमति से लिए जायगा
स्लो ओवर रेट पर डिमेरिट पॉइंट दिए जायेंगे
धीमी ओवर रेट के लिए अब कप्तान को डिमेरिट पॉइंट्स दिए जायेंगे , जो 36 महीने तक रिकॉर्ड में रहेंगे | इसे कप्तान पर निलंबन का खतरा रहेगा |
टीम के कप्तान में बदलाव
नई सीजन में 5 नई कप्तान की नियुक्ति की गई है जिससे टीम्स की रडनीति में बदलाव देखने को मिलेंगे |
प्लेयर मैच फीस
अब खिलाड़िओ को नीलामी राशि के अलावा मैच फीस भी दी जायगी जो उनकी अतिरिक्त मेहनत का महतना है |
22 मार्च को कलकत्ता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उद्घाटन मैच खेला जायगा , हलाकि मौसम विभाग ने भरी बारिश की सम्भावन जाहिर की है|
