IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद L.S.G के साथ करार करने जा रहे है शार्दुल ठाकुर

"IPL Shardul thakur"

शार्दुल ठाकुर IPL आईपीएल में अनसोल्ड रहने के कारण लखनऊ जाइंट्स से खेलेंगे

IPL 2025

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंइंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ आईपीएल करार करने जा रहे हैं ठाकुर, रिषभ पंत की कप्तानी वाली टीम में चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह लें

हलाकि आधिकारिक न्यूज़ नहीं ,ठाकुर को इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच के लिए टीम के साथ विशाखापत्तनम जाएंगे और चोटिल मोहसिन खान की जगह पर तेज गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते है |

मोहसिन खान ACL इंजरी के कारण पिछले कुछ महीने से टीम से बाहर है हलाकि आईपीएल टीम प्रैक्टिस सेशन में उनको देखा गया पर काल्फ मसल्स के खिचाव के कारण पुनः चोटिल होगये L.S.G के कई तेज गेंदबाज रिकवरी पर है पर फिर भी L.S.G को तेज गेंदबाज की जरूरत नजर आती दिखाई देती है क्योंकि अहम गेंदबाज जैसे आकाश दीप, आवेश खान, और मयंक यादव अभी तक टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। जबकि आकाश दीप और मयंक CoE में रिकवर कर रहे हैं, आवेश अपनी घुटने की चोट से पूरी फिटनेस हासिल कर रहे हैं। मयंक, जिन्हें पिछले अक्टूबर से कई चोटों का सामना करना पड़ा अब मयंक कम तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन वे मैच के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।

टीम के मेंटर जाहिर खान ने परेशानियों को स्वीकार करते हुए अच्छे टीम प्रदर्शन और खिलाड़िओ के जल्दी फ़ीट होने की उम्मीद जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *